लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजगढ़ उपमंडल के 23 पंचायत घरों में कल लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन- एसडीएम

PRIYANKA THAKUR | Nov 20, 2021 at 5:20 pm

HNN / राजगढ़

कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से राजगढ़ उपमंडल के 23 पंचायत घरों में रविवार को विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाया जाएगा। जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी।

उन्होंने बताया कि 21 नवंबर को रविवार के दिन पंचायत घर टाली भुज्जल, कोटी पधोग, देवठी मझगांव, डिब्बर, कोटला बांगी, जदोल टपरोली, नेहरटी बगोट, हाब्बन, नेरी कोटली, भानत, दाहन, बोहल टालिया, नेहर पाब, भूईरा, दीदग, डिम्बर, कोठिया जाजर, सैर जगास, करगाणू, शिलांजी, नेई नेटी, रानाघाट व काथली भरण में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं ताकि हम स्वयं को, अपने परिवार को तथा समाज को कोरोना महामारी से बचा सकें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841