HNN/हरिपुरधार
ज़िला सिरमौर के राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के कार्यकारी प्राचार्य राजेन्द्र तोमर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित वाणिज्य विषय के दो नए प्राध्यापकों पूर्वशी व सरिता ठाकुर ने सोमवार को अपना पदभार संभाला है। राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में प्राध्यापकों की कमी अब लगभग पूरी हो गई है।
इस महाविद्यालय में पिछले कई वर्षों से प्राध्यापकों के पद रिक्त चल रहे थे। अभी भी इस महाविद्यालय में प्राचार्य, सहायक आचार्य, शारीरिक शिक्षा व रसायन विज्ञान विषय के पद रिक्त हैं। अभी राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में वाणिज्य विषय का केवल एक ही विद्यार्थी अध्ययनरत है। जबकि यहां वाणिज्य विषय के दोनों पदों को भरा गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य राजेन्द्र तोमर ने स्थानीय लोगों से अपील कि है कि महाविद्यालय में अब लगभग कला, वाणिज्य व विज्ञान विषय के लगभग सारे ही प्राध्यापक आ चुके हैं, वे अपने बच्चों को अन्य महाविद्यालयों में भेजने की बजाय इसी महाविद्यालय में प्रवेश दिलवाएं। जिससे इस महाविद्यालय की दाखिला संख्या भी बढ़ जाएगी और स्थानीय विद्यार्थीय इसी महाविद्यालय से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





