राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के रोवर्स ने मंडी जिले के रिवालसर में आयोजित राज्य स्तरीय निपुण टेस्टिंग कैंप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया।
राजगढ़।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में तीन रोवर्स ने किया सहभाग
भारत स्काउट एवं गाइड्स राजकीय प्रशिक्षण केंद्र रिवालसर द्वारा 9 से 13 अक्तूबर तक आयोजित पांच दिवसीय गहन प्रशिक्षण शिविर में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के तीन रोवर्स — बी.एससी. द्वितीय वर्ष के छात्र अंतरिक्ष और पीयूष, तथा बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र उज्जवल ने भाग लिया। तीनों ने शिविर के दौरान व्यवहारिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ट्रैकिंग से लेकर आपदा प्रबंधन तक मिला प्रशिक्षण
शिविर के दौरान प्रतिभागियों को ट्रैकिंग, हस्तकौशल, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य और जीवन कौशल जैसे विविध विषयों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। तीनों रोवर्स ने अपनी टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्होंने सफलतापूर्वक निपुण प्रशिक्षण उत्तीर्ण किया।
प्राचार्य और प्रभारी ने दी बधाई
महाविद्यालय के रोवर यूनिट प्रभारी अभिषेक कुमार ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए कहा कि यह उपलब्धि संस्थान के लिए गौरव की बात है। वहीं, महाविद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र वर्मा ने भी पूरी रोवर्स एवं रेंजर्स यूनिट को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से सामाजिक सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




