राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में आपदा प्रबंधन क्लब की ओर से विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विद्यार्थियों को आपदा की स्थिति में संयम, सुरक्षा उपायों और आत्म-सुरक्षा के महत्त्व के बारे में जागरूक किया गया।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
आपदा के समय सतर्कता और तैयारी जरूरी – प्रो. नवीन शर्मा
इस अवसर पर विशेष व्याख्यान प्रो. नवीन शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी प्राकृतिक या मानव-निर्मित आपदा से निपटने के लिए पूरी तैयारी, शांत मन और सही निर्णय लेने की क्षमता आवश्यक है। उन्होंने वास्तविक उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि जागरूकता और प्रशिक्षण से संकट के समय बेहतर निर्णय लिए जा सकते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यवाहक प्राचार्य ने बढ़ाई विद्यार्थियों की हौसला अफजाई
मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. कविता कौशल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में तत्परता, टीम भावना और सहयोग की संस्कृति को मजबूत करते हैं। उन्होंने आपदा प्रबंधन की उपयोगिता और इसकी सामाजिक महत्ता पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर डॉ. राम कुमार नेगी, डॉ. सुमन डोगरा तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





