HNN/ हरिपुरधार
प्रदेश भर में 1 मई से 15 मई तक जल संरक्षण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार में इस अभियान के तहत एसएमसी सदस्य व स्कूल स्टाफ को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया और टेस्ट किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता पर भी जानकारी दी गई।
सब डिवीजन हरिपुरधार में भी कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष शर्मा, सहायक अभियंता ऐन सिंह, कनिष्ठ अभियंता राजेन्द्र चौहान, कनिष्ठ अभियंता इंद्र देव कनिष्ठ ने बताया कि इस अभियान के मद्देनजर लोगों को जल संरक्षण बारे जानकारी दी जा रही है साथ ही जल भंडारण टैंकों की सफाई विभागीय कर्मचारियों द्वारा की जा रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पंचायत, स्वयं सहायता समूहों, महिला मंडलो के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जन मानस को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जल शक्ति विभाग के उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा अभियान के तहत जागरूकता कार्यकर्मों के अलावा टेस्ट किट के माध्यम से जल की गुणवत्ता की जांच की जा रही है। विभिन्न स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्र में फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की जांच करवाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





