The CM gave this information in the house about the students trapped in Ukraine, said - two will come today....

यूक्रेन से अब तक 441 हिमाचली छात्रों की हुई सकुशल वापसी, अभी भी फंसे हैं इतने और….

HNN /शिमला

यूक्रेन और रूस के बीच छिड़ी जंग का आज 14वां दिन है। इन 14 दिनों में अब तक सैकड़ों की तादाद में लोग अपनी जान गवां चुके हैं जिनमें एक भारतीय छात्र भी शामिल है। वही यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक सैकड़ों को निकाला गया है जबकि कई अभी भी वहीं फंसे हुए हैं।

आज विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल के 441 छात्र सकुशल घर पहुंच गए हैं, जबकि अभी भी 9 छात्र वहां फंसे हुए है, जिन्हें जल्द ही वापस हिमाचल लाया जाएगा। बता दे कि इनमें 7 छात्र पोलैंड और रोमानिया जबकि 2 छात्र सुमि में फंसे थे, वे भी पश्चिमी क्षेत्र की सीमा में पहुंच गए हैं, मिशन गंगा के तहत उन्हें देश लाने का प्रयास किया जा रहा है।


Posted

in

,

by