लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यूक्रेन में फंसे हिमाचली छात्रों को लेकर सीएम ने सदन में दी यह जानकारी, कहा-आज आएंगे दो….

PRIYANKA THAKUR | 26 फ़रवरी 2022 at 1:46 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / शिमला

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के तनावपूर्ण माहौल के बीच यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हिमाचल प्रदेश के प्रशिक्षु डॉक्टरों की वतन वापसी की कवायद तेज हो गई है। शुक्रवार को पश्चिमी यूक्रेन की बुकोवेनियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (बीएसएमयू) में पढ़ने वाले भारत के करीब 2000 प्रशिक्षु डॉक्टरों को सुरक्षित रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचाया गया है। इनमें प्रदेश के करीब 150 प्रशिक्षु डॉक्टर शामिल हैं।

वही , आज सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें यूक्रेन में हिमाचल प्रदेश के नागरिकों के फंसने की चिंता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर को उन्होंने खुद पत्र लिखा है। मुख्य सचिव ने भी विदेश सचिव से बात की है। यूक्रेन के साथ पोलेंड, हंगरी के रास्ते भारतीयों को निकाला जा रहा है। दिल्ली से हिमाचल लाने का खर्च प्रदेश सरकार वहन कर रही है। उन्होंने कहा कि आज दो विमान दिल्ली आ रहे हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इनमे एक में हिमाचल के 15 तो दूसरे में 17 लोग हैं। दिल्ली से हिमाचल लाने के लिए एचआरटीसी और पर्यटन निगम की बसों से व्यवस्था की जा रही है। आवासीय आयुक्त को यह जिम्मेवारी दी गई है। सबका आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]