नाहन
उपायुक्त सुमित खिमटा रहे मुख्य अतिथि, बिट्टू को किया गया विशेष सम्मानित
युवा विकास क्लब बाल्मीकि बस्ती नाहन की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिला सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उपायुक्त ने संविधान की महत्ता पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। उपायुक्त खिमटा ने अपने संबोधन में डॉ. आंबेडकर के जीवन, संघर्ष और संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए सभी से उनके दिखाए मार्ग पर चलने की अपील की।
बिट्टू को आत्मनिर्भर बनने पर किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से बिट्टू को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। बिट्टू जन्म से मूक-बधिर हैं और नाई की दुकान चलाकर आत्मनिर्भर जीवन जी रहे हैं। यह सम्मान डॉ. आंबेडकर के संदेश को सार्थक बनाता है।
क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
इस अवसर पर युवा विकास क्लब के उपप्रधान आकाश कुमार ने डॉ. आंबेडकर के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। पूर्व प्रधान हरीश कल्याण ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक सोच विकसित करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम में क्लब के प्रधान राजेश कुमार सोनी, महासचिव अनिल कुमार बडलान, मुख्य सलाहकार लाजपत राय, प्रेस सचिव आशिक काली, संयुक्त सचिव मनोज उर्फ टोनी, महिला मंडल प्रधान सरोज रिंकू बाला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी को लड्डू वितरित कर मुंह मीठा कराया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group