हिमाचल अनाऊ न्यूज़ नाहन
डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन में चल रहे तीन दिवसीय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय युवा महोत्सव (ग्रुप-1) का दूसरा दिन कला, रचनात्मकता और अभिव्यक्ति के नाम रहा। आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया,
जिसमें प्रदेश भर के युवा कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज के दिन अंग्रेज़ी वाद-विवाद, हिंदी वाद-विवाद, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कोलाज मेकिंग और कार्टूनिंग जैसी रोमांचक प्रतिस्पर्धाएँ हुईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रवक्ता डॉ. पंकज चांडक के अनुसार, इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में कॉलेजों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया; रंगोली प्रतियोगिता में 42, पेंटिंग में 36, कोलाज मेकिंग में 29 तथा कार्टूनिंग में 29 कॉलेजों के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता की झलक पेश की।
निर्णायक मंडल ने विद्यार्थियों की कलात्मकता और विषय की गहराई की विशेष प्रशंसा की। कार्यक्रम की समन्वयक आचार्य डॉ. देवराज शर्मा, संयोजक डॉ. विवेक नेगी तथा आयोजन सचिव आचार्य रीना चौहान ने बताया कि विद्यार्थियों का उत्साह और उच्च अनुशासन सराहनीय रहा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने युवा प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्सव युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा को एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, और सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं तथा विभिन्न समितियाँ पूरी निष्ठा से अपना कार्य कर रही हैं।
शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या मुख्य अतिथि भरत भूषण मोहिल की उपस्थिति में हुई। इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी और समूहगान की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे दर्शकों का मन मंत्रमुग्ध हो गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयचंद ने प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम के समन्वयक वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. विवेक नेगी ने इस अवसर पर कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी न केवल अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर रहे हैं, बल्कि यह आयोजन युवा शक्ति के सामूहिक उत्साह और सृजनशीलता का प्रतीक बन गया है।
युवा महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन, कल 15 अक्तूबर 2025 को रंगोली प्रतियोगिता एवं क्विज़ का फाइनल राउंड आयोजित किया जाएगा। इसके उपरांत समापन समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री श्री हर्षवर्धन सिंह चौहान प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे और विजेताओं को सम्मानित करेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




