Himachalnow / सोलन
ठोडो मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह , युवाओं को स्वरोज़गार का आश्वासन
नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर युवाओं के कौशल को निखारने और उन्हें बेहतर रोज़गार एवं स्वरोज़गार उपलब्ध कराने के प्रदेश सरकार के संकल्प को दोहराया। यह समारोह ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया गया, जहां उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य मार्चपास्ट की सलामी ली।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तकनीकी शिक्षा से युवाओं को सशक्त बनाने की पहल
राजेश धर्माणी ने बताया कि युवाओं को कृत्रिम मेधा, ड्रोन तकनीक, डाटा साइंस और रॉबोटिक्स जैसे भविष्य के क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। सोलन ज़िला में नालागढ़ और महिला आई.टी.आई. सहित 11 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में ड्रोन सेवा तकनीशियन पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत 128 युवा वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
आई.टी.आई. अर्की में फाइबर टू होम तकनीशियन और नालागढ़ में रसायन संयंत्र विषय में मेंटेनेंस मैकेनिक पाठ्यक्रम आरंभ किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश कौशल विकास परियोजना के तहत 50 आई.टी.आई., एक बहुतकनीकी और एक इंजीनियरिंग कॉलेज में मशीनरी और उपकरण उन्नयन के लिए 81 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिससे 6,000 छात्र लाभान्वित हुए हैं।
पर्यटन और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन
सोलन के वाकनाघाट के पास लगभग 120 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन, आतिथ्य और सूचना प्रौद्योगिकी के उत्कृष्टता केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 6 हरित कोरिडोर स्थापित किए गए हैं। नालागढ़ में एक मेगावाट क्षमता की ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना पर भी कार्य जारी है।
व्यवस्थित विकास और औद्योगिक प्रगति
सोलन ज़िला में 20 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुरूप क्षेत्रीय योजना तैयार की जा रही है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 3,704 नए उद्योग पंजीकृत किए गए हैं, जिससे क्षेत्र में औद्योगिक विकास को मजबूती मिली है।
बागवानी और कृषि क्षेत्र में योजनाएं
हिमाचल प्रदेश शिवा परियोजना के तहत 1,292 करोड़ रुपये के बजट से सोलन ज़िला में अमरूद, अनार, मौसमी और प्लम के बगीचों के लिए 25 क्लस्टर चिन्हित किए गए हैं।
सतत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी
राजेश धर्माणी ने पर्यावरण संरक्षण और हरित ऊर्जा राज्य के लिए सभी से सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सतत विकास को बढ़ावा देने और नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
गणतंत्र दिवस पर विशेष
कार्यक्रम के दौरान अनुकरणीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा योग प्रदर्शन भी आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर सोलन ज़िला के गणमान्य व्यक्ति, अधिकारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





