लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

युवाओं का संसदीय प्रणाली की ओर आकर्षित होना लोकतन्त्र का मजबूत आधार- विपिन परमार

PRIYANKA THAKUR | Dec 11, 2021 at 2:26 pm

HNN / धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश विधान सभा तपोवन में चल रहे शीतकालीन सत्र को देखने आये सुलह विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के तीन वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं क्रमश: डरोह, मरहूं, तथा भोड़ा के छात्र-छात्राओं ने हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से तपोवन विधान सभा परिसर में भेंट कर विधान सभा की कार्य प्रणाली की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर परमार ने कहा कि लोक सभा तथा विधान सभा एक ऐसे मंच हैं जहां देश व प्रदेश का कानून बनाया जाता है तथा जहां विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होती है।

उन्होंने कहा कि सार्थक चर्चा के माध्यम से हर प्रश्न का हल निकलता है तथा विधायक अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का प्रयास करते हैं। परमार ने कहा कि लोकतन्त्र की मजबूती के लिए युवाओं का प्रेरित होना परम आवश्यक है । परमार ने कहा कि आज की पीढ़ी के बच्चे जिस तरह संसदीय प्रणाली को जानने के प्रति इच्छा जाहिर कर रहे हैं उससे संसदीय प्रणाली तथा लोकतन्त्र का भविष्य उज्जवल हैं।

इन स्कूली छात्रों का यहां आना विधान सभा की कार्यवाही देखना लोकतन्त्र की मजबूती का स्पष्ट उदारहण तथा आधार है। श्री परमार ने सभी छात्र- छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें राष्ट्रहित तथा राष्ट्र निर्माण में आगे बढ़ने का आहवान किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841