HNN/ मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक युवक ने व्यक्ति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू के हमले से व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ जिसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वही पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लिहाजा पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगामी कार्यवाही अमल में लाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में बनायक निवासी जितेंद्र कुमार दीपू ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड-4 सलाह क्षेत्र में आपसी रंजिश के कारण उस पर एक युवक ने चाकू से हमला किया है। पीड़ित ने बताया कि जब वह दुकान से सामान ले रहा था तो इसी दौरान रवि कुमार मौके पर आया जिसने शराब पी रखी थी। इस दौरान उसने उस पर चाकू से हमला कर दिया जो कि सीधा उसके कंधे पर लगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं लोगों द्वारा पीड़ित को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे पांच टांके लगे है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसकी गर्दन पर वार करने वाला था परंतु चाकू गर्दन की जगह कंधे पर लग गया जिससे उसकी जान बच गई। डीएसपी दिनेश कुमार ने पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





