HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू में पुलिस थाना पतलीकूहल के तहत आने वाले दुआड़ा क्षेत्र में तीन लोगों ने मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की और उसकी गाड़ी को आग लगा दी है। पीड़ित युवक ने तीनों लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की पहचान रजत वर्मा पुत्र राजेश कुमार निवासी गांव दुआड़ा, डाकघर डोभी, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
पीड़ित रजत वर्मा ने बताया कि 19 अक्तूबर की शाम को आरोपी सोनू और उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उसे गहरी चोंटे आई। इतना नहीं आरोपियों ने मारपीट करने के बाद उसकी गाड़ी को आग लगाकर जला डाला। जिसके बाद पीड़ित ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,323, 436, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी साक्षी वर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





