HNN/ काँगड़ा
जिला में पुलिस लगातार यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस रही है। इस दौरान एक तरफ जहां वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ चालान भी काटे जा रहे हैं।
बता दें कि पुलिस थाना ज्वाली के प्रभारी सुरेंद्र कुमार व नगरोटा सूरियां चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राणा के संयुक्त अभियान में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही की है। इस दौरान 15 दोपहिया वाहन चालकों के चालान कर 7500 रुपए जुर्माना वसूला गया।
इसके अलावा अवैध खनन करने पर एक ट्रैक्टर का चालान कर 4700 रुपए जुर्माना वसूला गया। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।