लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यह क्या अभी तो विधायक बने भी नहीं और सो गए नारायण सिंह

SAPNA THAKUR | 30 अक्तूबर 2022 at 7:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ श्री रेणुका जी

श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ने केंद्रीय मंत्री के भाषण के दौरान सो कर अपनी काबिलियत का परिचय दे दिया है। अभी तो नारायण सिंह विधायक बने भी नहीं मगर पहले ही गहरी निंद्रा में चले गए। हुआ यूँ कि, आज रविवार को भूपेंद्र सिंह यादव श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के नोहराधार में बतौर स्टार प्रचारक पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पूर्व में प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह और पूर्व में विधायक रहे रूप सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सबसे बड़ी बात तो यह है कि जहां उम्मीद की जा रही थी कि पहली बार एंट्री करने वाले नारायण सिंह दमदार भीड़ जुटाकर अपनी शक्ति का परिचय देंगे। मगर इस कार्यक्रम में 500 से अधिक भीड़ भी नहीं जुट पाई। केंद्रीय मंत्री का चेहरा स्वागत के दौरान और भाषण देने के दौरान देखने वाला था। केंद्रीय मंत्री उपस्थित भीड़ को देखकर काफी निराश भी हुए। वही केंद्रीय मंत्री के भाषण के दौरान भाजपा प्रत्याशी का गहरी निंद्रा में सो जाना आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लोगों का कहना है कि जो व्यक्ति पहले ही सो गया हो जीतने के बाद वह कहीं गहरी निंद्रा में सोता हुआ ही ना रह जाए। बरहाल, श्री रेणुका जी में एक बात तो स्पष्ट हो चुकी है कि नारायण सिंह की राहें पहले से कहीं ज्यादा मुश्किल हो चुकी हैं। हैरानी तो इस बात की यह भी है कि दिए गए टिकट को लेकर हाईकमान के द्वारा बारीकी से विश्लेषण तक नहीं किया गया है। वही नारायण सिंह के साथ चलने वाले दिग्गज नेताओं का भी कोई भरोसा नजर नहीं आता कि वह उनका पूरी तरह साथ दे पाएंगे या नहीं इसको लेकर संशय अभी भी बना हुआ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]