लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यदि आप नकदी ले जा रहे है तो अब साथ रखने होंगे यह जरूरी दस्तावेज

PRIYANKA THAKUR | 1 अक्तूबर 2021 at 4:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN / चंबा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने बताया कि निर्वाचनों के दौरान नकदी , शराब, अन्य वस्तुओं के वितरण पर नजर रखने के लिए 2- भरमौर (अनुसूचित जनजाति) सभा निर्वाचन क्षेत्र व पांगी क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के अधीन उड़न दस्ते बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता की संतुष्टि के लिए नकदी, शराब व अन्य वस्तुओं का वितरण रिश्वत है और यह एक दंडनीय अपराध है।

उपायुक्त ने सभी से अपील की है कि उड़न दस्तों द्वारा जब्ती से बचने के लिए कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचनों के दौरान किसी निर्वाचन वाले क्षेत्र में अधिक मात्रा में नकदी ले जा रहा है तो उस नकदी के स्रोत और अंतिम प्रयोग को दर्शाने के लिए पैन कार्ड प्रतिलिपि सहित तथा व्यवसाय पंजीकरण प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक या निकासी को दर्शाने वाली बैंक विवरणीं, व्यवसाय से संबंधित लगातार लेन देन को दर्शाने वाली कैश बुक, विवाह समारोह आमंत्रण व अस्पताल में दाखिल होने इत्यादि संबंधित दस्तावेज की प्रतिलिपियां साथ जरूर रखें है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]