HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों से लगातार जारी बारिश के बाद इस वीकेंड पर मौसम साफ होने से पर्यटकों ने प्रदेश का रुख करना शुरू किया है। जबकि बीते सप्ताह बारिश के चलते पर्यटन कारोबार ठप हो गया था। होटल कारोबारियों का कहना है कि इस वीकेंड पर 15 से 20 फीसदी तक होटलों में ऑक्यूपेंसी पहुंची है।
हालांकि आगामी दिनों के लिए एडवांस बुकिंग भी आ रही है। इन दिनों कालका-शिमला सहित अन्य हाई-वे खुल गए है, तो इसके बाद थोड़ी संख्या में ही सही पर्यटकों ने प्रदेश का रुख करना शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग की माने तो जुलाई माह से लगातार जारी बारिश के चलते पर्यटन कारोबार को करोड़ों को नुकसान हुआ है।
अभी पर्यटन कारोबार पटरी पर लौटने में वक्त लगेगा। मानसून सीजन के बाद ही कहीं पर्यटन कारोबार गति पकड़ सकता है। प्रदेश में लगातार जारी बारिश के चलते पर्यटन कारोबार ठप हो गया है। पिछले वीकेंड पर शनिवार और रविवार को बारिश के कारण पर्यटन स्थलों पर सन्नाटा छाया रहा।
स्पीति के होटलों में इस वीकेंड पर करीब 40 फीसदी कमरे बुक रहे। शिमला होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि बारिश का दौर थमते ही शिमला में सैलानियों की चहल-पहल शुरू हो गई है। वीकेंड पर शहर के होटलों में 15 से 20 फीसदी कमरे बुक थे।