HNN / धर्मशाला
पुलिस थाना गगल के तहत मस्तपुर गांव में मोटर गैराज में चोरो ने सेंध लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता हाथ नही लगी। इस दौरान संचालकों ने सामान चुराते दो आरोपियों को पकड़ लिया गया, जबकि दो आरोपी चकमा देकर फरार हो गए है।
पुलिस के अनुसार गोदाम के मालिक सतीश धीमान ने बताया कि शाम उनकी मोटर गैराज से चार शातिर इंजन और अन्य पुर्जे चुराकर भाग रहे थे। इस दौरान गैराज संचालकों ने दो आरोपियों को वाहन सहित पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि यह आरोपी पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके गोदाम से सामान चुरा रहे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने बताया कि आरोपी अब तक लाखों रुपये का सामान उनके गोदाम से चुरा चुके हैं। उधर, गगल पुलिस स्टेशन के प्रभारी केसर सिंह ने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। जबकि पकड़े गए आरोपियों को अगली कार्यवाही के लिए अदालत में पेश किया जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





