लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मेडिकल कॉलेज नाहन ने आखिर दे ही दिए आयुर्वेदिक विभाग के एक करोड़ 90 लाख

SAPNA THAKUR | 19 मार्च 2022 at 3:14 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

करीब डेढ़ वर्ष से अधिक समय से जीर्णोद्धार को तरस रहे जिला के मुख्य आयुर्वेदिक अस्पताल के दिन फिरने की उम्मीद अब परवान चढ़ेगी। डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण के लिए जिला का मुख्य आयुर्वेदिक अस्पताल भी टारगेट पर आ गया था। हालांकि, आयुर्वेदिक विभाग के द्वारा बिल्डिंग मेडिकल कॉलेज को हैंड ओवर ना हो इसके लिए बड़े प्रयास भी किए गए थे। बावजूद इसके, मेडिकल कॉलेज नाहन सरकार से आयुर्वेदिक भवन को अपने अधीन कर पाने में सफल हो गया था। अस्पताल भवन के बदले सरकार के द्वारा साइंस ब्लॉक की बिल्डिंग दे दी गई थी।

साठ के दशक में बनी यह बिल्डिंग अस्पताल के मुताबिक नहीं थी जिसके रिनोवेशन पर ड्राइंग और एस्टीमेट आदि सब बना दिया गया था। जिसकी एवज में मेडिकल कॉलेज के द्वारा आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए विभाग को एक करोड़ 90 लाख रुपए दिए जाने थे। रिनोवेशन ना होने के कारण ना केवल नाहन बल्कि जिला के बहुत से ऐसे लोग थे जो केवल आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति पर ही विश्वास करते थे। शिफ्ट किए गए भवन में आयुर्वेदिक विभाग के बहुत सारी इलाज पद्धतियां रुक गई थी। जिसमें पंच कर्मा नस्य कर्म सहित नेचर केयर से बहुत सारे विधान रुक गए थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आयुर्वेदिक अस्पताल का बंद कमरों में पड़ा सामान जंग खाने लग पड़ा था। हालांकि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने भी पुरजोर मांग की थी कि मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द आयुर्वेदिक भवन का पैसा रिलीज करें। आखिर उन्हीं के प्रयासों के चलते लंबे अंतराल के बाद आयुर्वेदिक विभाग को 1 करोड़ 90 लाख रुपए जारी हो गए हैं। इन पैसों के मिलने के बाद नहान का आयुर्वेदिक विभाग फिर से अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस ला पाने में कामयाब होगा।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्राकृतिक चिकित्सा और पंच कर्मा में इलाज करवाने के लिए ना केवल प्रदेश बल्कि अन्य राज्यों सहित विदेशी भी नाहन के आयुर्वेदिक अस्पताल में आते थे। हालांकि, वरिष्ठ आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पारीक ने हाल ही में कार्यभार संभालते हुए सिंगल कमरे में पंचकर्म पद्धति को शुरू कर दिया है। बावजूद इसके सरकार द्वारा तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद नए भवन में नई व्यवस्थाओं को जोड़ने के लिए दिए जाने वाला पैसा नहीं मिल पाया था।

उधर, प्रिंसिपल डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज डॉक्टर आरके महेंद्रू ने बताया कि उनके द्वारा आयुर्वेदिक विभाग का एक करोड़ 90 लाख रुपए जारी कर दिया गया है। वही विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते नए भवन में आयुर्वेदिक विभाग आयुर्वेदिक पद्धति में पूर्ण रुप से अपनी सेवाएं देगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें