लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने किया ई-कल्याण पोर्टल का शुभारंभ , पात्र आवेदक अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 29 अप्रैल 2025 at 12:26 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

पात्र नागरिकों के लिए पेंशन योजनाओं तक सीधी डिजिटल पहुँच का रास्ता खुला
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम सशक्तिकरण विभाग (ईसोमसा) के ई-कल्याण पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया। यह पोर्टल हिम-परिवार पोर्टल के अंतर्गत तैयार किया गया है और इसके माध्यम से पात्र आवेदक अब विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

आठ पेंशन योजनाओं से आठ लाख से अधिक लाभार्थी, अब आवेदन की प्रक्रिया हुई सरल
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को मजबूती से आगे बढ़ा रही है। वर्तमान में प्रदेश में आठ सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिन पर पिछले वित्त वर्ष में 1410 करोड़ रुपये खर्च किए गए और 8.24 लाख से अधिक लाभार्थी लाभान्वित हुए। इस वर्ष 37 हजार नए लाभार्थियों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए 67 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय किए जाएंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ई-कल्याण पोर्टल से आवेदकों को मिलेगा समय और सुविधा का लाभ
अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह पोर्टल हिम भूमि, हिम परिवार, आधार और पीडीएस राशनकार्ड डेटाबेस से एकीकृत है। आवेदक स्वयं या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से https://himparivar.hp.gov.in/ekalyan पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की स्थिति, त्रुटि सुधार तथा स्वीकृति से जुड़ी सूचनाएँ भी अब डिजिटल माध्यम से सीधे घर पहुंचेंगी।

पोर्टल के शुभारंभ अवसर पर कई गणमान्य अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विधायक संजय अवस्थी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस डॉ. निपुण जिंदल ने पोर्टल की विस्तृत प्रस्तुति दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]