लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दी विद्या स्टोक्स को जन्मदिन की शुभकामनाएं

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 8, 2024

Himachalnow / शिमला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री विद्या स्टोक्स के 98वें जन्मदिन के अवसर पर उनसे भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दीं । मुख्यमंत्री ने उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि विद्या स्टोक्स का जीवन और राजनीतिक योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है ।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक हरीश जनारथा, सुदर्शन बबलू और विनोद सुल्तानपुरी भी उपस्थित रहे। सभी ने विद्या स्टोक्स के दीर्घ और गौरवशाली राजनीतिक जीवन को याद करते हुए उनके योगदान की सराहना की।

इस मौके पर उपस्थित नेताओं और समर्थकों ने भी उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घ और सशक्त जीवन की प्रार्थना की।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841