लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू ने झंडी दिखाकर रवाना किए 12 ई-स्कूटर, रोगियों को घर-द्वार पर मिलेगी स्वास्थ्य सेवाएं

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

एचआईवी, टीबी, हेपेटाइटिस व अन्य रोगों से पीड़ितों को अब उनके घर के पास ही मिलेगी दवा, जांच और परामर्श सुविधा

शिमला

ई-स्कूटर पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में आएगा सुधार
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को शिमला स्थित अपने सरकारी आवास ओक ओवर से 12 ई-स्कूटरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल विशेष रूप से एचआईवी, एसटीआई, टीबी और हेपेटाइटिस से पीड़ित व्यक्तियों को उनके घरों के निकट ही स्वास्थ्य सेवाएं जैसे दवा, जांच और परामर्श उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कोई भी न रहे इलाज से वंचित
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति आवश्यक इलाज से वंचित न रहे। यह मोबाइल सेवा विशेष रूप से दूरदराज़ और जरूरतमंद लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह एक मानवीय और संवेदनशील पहल है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाएगी।

स्वास्थ्य विभाग और समिति को मिली सराहना
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और राज्य एड्स नियंत्रण समिति की इस पहल की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस तरह की योजनाओं से प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूती मिलेगी।

अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक संजय अवस्थी, हरीश जनारथा, मोहन लाल ब्राक्टा, स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा देवी, राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक राजीव कुमार और स्वास्थ्य विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]