नई दिल्ली
गुजरात और हरियाणा में पायलट प्रोजेक्ट शुरू, फास्टैग से अपने आप कटेगा टोल
देश में सड़क यात्रा को तेज और सुगम बनाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बड़ा कदम उठाया है। NHAI की कंपनी भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड (IHMC) ने ICICI बैंक के साथ समझौते के तहत देश का पहला मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) टोलिंग सिस्टम शुरू किया है। इस नई तकनीक के जरिए अब गाड़ियों को टोल बूथ पर रुकना नहीं पड़ेगा और वे बिना रुकावट तेज गति से आगे बढ़ सकेंगी।
गुजरात और हरियाणा में हुई शुरुआत
यह पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले गुजरात के चोर्यासी और हरियाणा के घरौंडा टोल प्लाजा पर लागू किया गया है। समझौते पर हस्ताक्षर NHAI अध्यक्ष संतोष कुमार यादव की मौजूदगी में किए गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैसे काम करेगा यह सिस्टम
मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF) तकनीक RFID, ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन और GPS का उपयोग करती है। जैसे ही वाहन टोल प्लाजा से गुजरता है, हाई-टेक रीडर और कैमरे उसके फास्टैग और नंबर प्लेट को स्कैन कर लेते हैं और टोल राशि सीधे मालिक के बैंक खाते से कट जाती है।
ट्रैफिक जाम और प्रदूषण से मिलेगी राहत
यह व्यवस्था टोल कलेक्शन को पारदर्शी और प्रभावी बनाएगी। लंबे जाम से छुटकारा मिलने के साथ समय और ईंधन की बचत होगी। इसके अलावा, अनावश्यक खड़े रहने से होने वाले वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।
देशभर में लागू करने की योजना
NHAI की योजना इस वर्ष देशभर में 25 और टोल प्लाजा पर यह प्रणाली लागू करने की है। यह कदम भारत में आधुनिक और स्मार्ट हाईवे नेटवर्क की दिशा में एक बड़ी क्रांति मानी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group