लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू देंगे बिलासपुर को तीन सौगातें : वॉटर स्पोर्ट्स, ग्रीन डीसी ऑफिस और सिटी लाइवलीहुड सेंटर का करेंगे लोकार्पण

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 अप्रैल 2025 at 6:12 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पर्यटन, हरित ऊर्जा और शहरी आजीविका को मिलेगा बढ़ावा, रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित

बिलासपुर

वर्चुअल माध्यम से होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 11 अप्रैल शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे वर्चुअल माध्यम से बिलासपुर जिले को तीन प्रमुख परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें कोल डैम वॉटर स्पोर्ट्स, ग्रीन डीसी ऑफिस और सिटी लाइवलीहुड सेंटर शामिल हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विशेष कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर बिलासपुर बचत भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता नगर नियोजन, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी करेंगे। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल होंगे।

पर्यटन को नई दिशा: कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स
मुख्यमंत्री कोल डैम में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का शुभारंभ करेंगे। गोविंद सागर झील क्षेत्र में यह पहल पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर: पहला ग्रीन डीसी ऑफिस
प्रदेश का पहला ग्रीन डीसी ऑफिस बिलासपुर में तैयार किया गया है, जिसमें 110 किलोवाट का रूफटॉप सोलर पावर प्लांट लगाया गया है। यह प्रतिदिन औसतन 440 यूनिट और मासिक लगभग 13,200 यूनिट बिजली उत्पन्न करेगा। इससे हर वर्ष लगभग 10 लाख रुपये की बचत होगी।

शहरी गरीबों के लिए सशक्तिकरण का केंद्र
बिलासपुर नगर में 4.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सिटी लाइवलीहुड सेंटर का भी मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किया जाएगा। यह केंद्र राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहरी गरीबों को स्वरोजगार, प्रशिक्षण और स्थायी आजीविका से जोड़ने में मदद करेगा।

विकास की दिशा में बड़ा कदम
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि ये तीनों परियोजनाएं पर्यटन, हरित ऊर्जा और रोजगार सृजन के क्षेत्र में जिले के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। यह सरकार की आमजन केंद्रित विकास नीति की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]