मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भूटान साम्राज्य के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में परस्पर संबंधों को और प्रगाढ़ करने की दिशा में 5000 चिलगोजा पौधों का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पौधे मित्रता के प्रतीक हैं और आगामी अक्तूबर में 50 किलो चिलगोजा बीज भी भूटान को दिए जाएंगे।
शिमला
भूटान प्रतिनिधिमंडल संग सौहार्दपूर्ण मुलाकात
रॉयल भूटानी एम्बेसी के डिप्टी चीफ ऑफ मिशन ताशी पेलडन और मंत्री सलाहकार चिमी वांगमो के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने 1949 में हुए मैत्री समझौते और 2007 में उसके नवीनीकरण की पृष्ठभूमि में आपसी संबंधों को और सुदृढ़ करने पर चर्चा की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चिलगोजा का आर्थिक और औषधीय महत्व
मुख्यमंत्री ने बताया कि किन्नौर, पांगी और भरमौर में पाए जाने वाले चिलगोजा बीज स्थानीय लोगों की आजीविका में अहम भूमिका निभाते हैं और बाजार में अच्छा मूल्य पाते हैं। इनमें औषधीय गुण और एंटीऑक्सीडेंट तत्व भी प्रचुर मात्रा में हैं। हिमाचल सरकार ने भूटान को पौधारोपण के लिए तकनीकी सहायता देने की भी पेशकश की।
भूटान का आभार और सकारात्मक संदेश
ताशी पेलडन ने चिलगोजा पौधे प्रदान करने के लिए हिमाचल सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल दोनों देशों के बीच मित्रता को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group