मुख्यमंत्री ने हवाई राहत अभियान का नेतृत्व करते हुए 172 राहत किट खुद वितरित कीं, थुनाग क्षेत्र में कटे सड़क संपर्क पर जताई चिंता
मंडी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर पीड़ितों से सीधे मुलाकात की
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मंगलवार को मंडी जिले के थुनाग और जंजैहली क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित इन इलाकों में मुख्यमंत्री ने सेना के हेलीकॉप्टर से पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया और पीड़ितों को राहत सामग्री खुद वितरित की। रैन गलू हैलीपैड पर उतरने के बाद उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियां सुनीं और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उड़ान में पांच मिनट की देरी होती तो फंस जाते मुख्यमंत्री
हेलीकॉप्टर टेक ऑफ में कुछ ही मिनटों की देरी होती तो मुख्यमंत्री खुद खराब मौसम की चपेट में आ सकते थे। उन्हें सूचना मिली थी कि थुनाग का सड़क संपर्क पूरी तरह कट चुका है और खाद्य सामग्री समाप्त हो रही है। इसी वजह से उन्होंने तुरंत जिला प्रशासन को हवाई राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिए। थुनाग और जंजैहली में हाल में बादल फटने से हालात बेहद खराब हो गए हैं।
172 राहत किट वितरित, वी-सैट से बहाल हो रहा संचार
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में मंगलवार को हवाई राहत अभियान के तहत 172 राहत किटें जरूरतमंदों तक पहुंचाई गईं। इनमें 90 किटें रैन गलू और 82 किटें जंजैहली में बांटी गईं। राहत किटों में आटा, चावल, दाल, तेल, नमक जैसी आवश्यक सामग्री शामिल रही। इसके अलावा थुनाग उपमंडल में संचार सुविधा बहाल करने के लिए एक वी-सैट पोर्टल को भी पुलिस कर्मियों के साथ भेजा गया है।
सरकारी स्कूल में संचालित हो रहा राहत शिविर, 200 से ज्यादा लोग ले रहे शरण
थुनाग के सरकारी प्राथमिक विद्यालय को राहत शिविर में बदला गया है, जहां फिलहाल 200 से ज्यादा प्रभावित लोगों ने शरण ली है। उन्हें भोजन, दवा और अन्य सुविधाएं प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे नादौन से सड़क मार्ग से रवाना होकर धर्मपुर और सरकाघाट पहुंचे और आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group