चंबा : नगर निकाय चुनावों की तैयारियों के तहत चंबा और डलहौजी में वार्ड परिसीमन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। किसी भी आपत्ति या अपील के अभाव में प्रशासन ने इन वार्डों को लेकर अंतिम आदेश जारी कर दिए हैं।
चंबा
वार्ड परिसीमन को लेकर सभी प्रक्रियाएं पूर्ण, अब नहीं आई कोई अपील
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वार्डों के सीमांकन का प्रारूप 2 जून को जारी किया गया था
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार नगर परिषद चंबा और डलहौजी के वार्डों का सीमांकन प्रस्ताव 2 जून को जारी किया गया था। इस प्रस्ताव पर चंबा से 6 और डलहौजी से 5 आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिन पर 16 जून तक सुनवाई कर निर्णय ले लिया गया।
23 जून तक की थी अपील की समयसीमा, नहीं मिली कोई आपत्ति
निर्णय के बाद 23 जून तक अपील दाखिल करने की अंतिम तिथि थी, लेकिन उस अवधि के भीतर कोई भी अपील दाखिल नहीं हुई। इसे देखते हुए अब परिसीमन के अंतिम आदेश जारी कर दिए गए हैं। यह आदेश नगर पालिका चुनाव नियम-2015 के तहत लागू किए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए ईओ या एसडीएम कार्यालय से संपर्क करें
परिसीमन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नागरिक संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (ईओ) कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group