धर्मशाला
आधार ऑपरेटरों और पर्यवेक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण देने के लिए धर्मशाला में एक दिवसीय मेगा कार्यशाला आयोजित की गई
यूआईडीएआई (UIDAI) क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग हिमाचल सरकार के सहयोग से मंगलवार को धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में एक दिवसीय मेगा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में राज्य भर से आए 100 से अधिक आधार ऑपरेटर और पर्यवेक्षक शामिल हुए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर यूआईडीएआई चंडीगढ़ के निदेशक जगदीश कुमार, डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग के संयुक्त निदेशक अनिल सैमवाल, उपनिदेशक तेजिंदर पाल सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शंकर और सहायक प्रबंधक दीपक कुमार भी उपस्थित रहे।
डेटा सुरक्षा और एडवांस टूल्स पर फोकस
प्रशिक्षण में यूआईडीएआई की ई&यू (एनरोलमेंट और अपडेट) प्रक्रिया पर रिफ्रेशर कोर्स कराया गया। इसके साथ ही यूनिवर्सल क्लाइंट जैसे एडवांस टूल्स का परिचय और डेटा सुरक्षा व अनुपालना (compliance) को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। प्रतिभागियों के लिए एक सवाल-जवाब सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।
आधार प्रणाली की रीढ़ हैं ऑपरेटर
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने कहा कि आधार आज हर नागरिक की पहचान का मुख्य आधार बन चुका है और यह सेवाओं की पारदर्शिता व कुशलता बढ़ाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि आधार ऑपरेटर इस पूरी प्रणाली की रीढ़ हैं और उन्हें नियमित रूप से अपग्रेड किया जाना आवश्यक है।
निदेशक ने दिया समर्पण से कार्य करने का संदेश
कार्यशाला के समापन पर यूआईडीएआई चंडीगढ़ के निदेशक जगदीश कुमार ने प्रतिभागियों के सवालों के उत्तर दिए और उन्हें आगे भी समर्पण भाव से कार्य करते रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम फील्ड में कार्यरत ऑपरेटरों की दक्षता बढ़ाने और नागरिकों को बेहतर सेवा देने के लिए जरूरी हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group