UIDAI Workshop Dharamshala : Aadhaar सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में यह बड़ा प्रयास रहा, जिसमें पूरे प्रदेश के 100 से अधिक ऑपरेटरों ने भाग लिया। इस एकदिवसीय वर्कशॉप में डेटा सुरक्षा, यूनिवर्सल क्लाइंट जैसे टूल्स और आधार अपडेट संबंधी प्रक्रियाओं पर विशेष जानकारी दी गई।
धर्मशाला
आधार सेवा वितरण को सशक्त बनाने में ऑपरेटरों की अहम भूमिका
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रशिक्षण का आयोजन और उद्देश्य
यूआईडीएआई चंडीगढ़ और हिमाचल सरकार के डिजिटल टेक्नोलॉजीज एवं गवर्नेंस विभाग के सहयोग से धर्मशाला स्थित स्कूल शिक्षा बोर्ड में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य आधार ऑपरेटरों और पर्यवेक्षकों को तकनीकी रूप से अधिक दक्ष बनाना रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा विनय कुमार ने किया।
मुख्य अधिकारियों की मौजूदगी और विषय-वस्तु
इस कार्यशाला में यूआईडीएआई चंडीगढ़ के निदेशक जगदीश कुमार, संयुक्त निदेशक अनिल सैमवाल, उपनिदेशक तेजिंदर पाल सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर विजय शंकर और सहायक प्रबंधक दीपक कुमार मौजूद रहे। प्रतिभागियों को एनरोलमेंट और अपडेट प्रक्रिया, एडवांस टूल्स, डेटा सुरक्षा और अनुपालना पर जानकारी दी गई।
आधार प्रणाली की रीढ़ हैं ऑपरेटर
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि आधार नागरिकों के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और यह सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने आधार ऑपरेटरों को आधार प्रणाली की रीढ़ बताते हुए उनके समर्पण की सराहना की।
प्रश्नोत्तर सत्र और समापन
कार्यशाला के अंत में यूआईडीएआई के निदेशक जगदीश कुमार ने प्रतिभागियों के सवालों का उत्तर दिया और उन्हें समर्पण के साथ कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इसे क्षेत्रीय आधार सेवाओं की गुणवत्ता को और ऊंचा उठाने की दिशा में एक मजबूत कदम बताया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group