शिमला
39 कविताओं से सजी 56 पृष्ठों की इस पुस्तक में झलकती है भावनाओं, आत्ममंथन और प्रकृति की शांति
काव्य संग्रह का हुआ औपचारिक विमोचन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार देर सायं शिमला में युवा कवयित्री व शिक्षिका अनुपमा शर्मा की कविता संग्रह ‘बुरांश: द फ्रैगरेंस ऑफ वर्ड्स’ का विमोचन किया। अनुपमा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या), हमीरपुर में अंग्रेजी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने की रचनात्मकता की सराहना
मुख्यमंत्री ने अनुपमा शर्मा की कविताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके लेखन में मानवीय संवेदनाएं, रिश्तों की टूटन, आत्ममंथन और प्रकृति से जुड़ाव को गहराई से दर्शाया गया है। यह काव्य संग्रह एक आंतरिक यात्रा को शब्दों के माध्यम से प्रस्तुत करता है, जो पाठकों को आत्मविश्लेषण के लिए प्रेरित करता है।
पुस्तक की बिक्री से मिलेगा समाज को लाभ
संग्रह में कुल 39 कविताएं शामिल हैं और इसका प्रकाशन सतलुज प्रकाशन द्वारा किया गया है। 56 पृष्ठों की इस पुस्तक की कीमत 150 रुपये तय की गई है। उल्लेखनीय है कि इस पुस्तक से प्राप्त होने वाली पूरी राशि मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना में दान की जाएगी, जिससे जरूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान की जा सकेगी।
कवयित्री का प्रकृति से गहरा जुड़ाव
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अनुपमा शर्मा बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। उन्हें बाइक राइडिंग, ट्रैकिंग और खेलकूद का शौक है और उनका प्रकृति से विशेष लगाव उनकी रचनाओं में साफ तौर पर झलकता है।
विमोचन समारोह में कई गणमान्य हुए शामिल
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी उपस्थित रहे। सभी ने कवयित्री के साहित्यिक योगदान की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group