HNN/ सोलन
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोलन से वापिस लौटते हुए कंडाघाट में निर्माणाधीन अस्पताल के भवन और खेल मैदान का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 50 बिस्तर वाले कंडाघाट अस्पताल का निर्माण 14 करोड़ रुपये की लागत से पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था, लेकिन पिछली भाजपा सरकार के समय में इसके निर्माण कार्य को रोक दिया गया था।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस भवन का निर्माण कार्य पुनः आरम्भ करेगी जिसके लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य का प्रस्ताव शीघ्र राज्य सरकार को भेजना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त, ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कंडाघाट के खेल मैदान का निरीक्षण भी किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्थानीय लोगों ने इस मैदान को और चौड़ा करने की मांग की ताकि युवाओं को खेलकूद के लिए उचित स्थान उपलब्ध हो सके। उन्होंने संबंधित विभाग को इसका प्रस्ताव भी सरकार को भेजने को कहा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि उनकी मांग पर सरकार गंभीरता से विचार करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





