हिमाचल की मुख्यमंत्री आवास योजना से सिरमौर की 78 वर्षीय मलकीत कौर को 1.50 लाख रुपये की मदद मिली। इस सहायता से उन्होंने जीवनभर का सपना पूरा कर पक्का घर बनाया।
नाहन
पर्वतीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण पहल
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में चल रही इस योजना से कच्चे मकानों में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सुरक्षित मकान मिल रहे हैं। प्रदेश की भौगोलिक परिस्थितियों, भारी बरसात और बर्फबारी को देखते हुए यह योजना जरूरतमंदों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मलकीत कौर का संघर्ष और मदद
भुंगरनी पंचायत की 78 वर्षीय मलकीत कौर पहले जर्जर कच्चे मकान में रहती थीं, जिसकी दीवारें बारिश में टूट जाती थीं और छत से पानी टपकता था। बेटे और पति की मृत्यु के बाद वह आर्थिक रूप से पूरी तरह असहाय थीं। पंचायत सचिव से जानकारी मिलने के बाद उन्होंने योजना में आवेदन किया।
सरकार की मदद से बना पक्का घर
मुख्यमंत्री आवास योजना से उन्हें 1.50 लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में मिली। मनरेगा मजदूरी की मदद से उन्होंने अपना पक्का घर पूरा किया। मलकीत कौर ने कहा कि इस योजना ने उनके जीवन में सुरक्षा और सम्मान का अहसास कराया है। उन्होंने सरकार और मुख्यमंत्री का आभार जताया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group