HNN/ नाहन
जिला मुख्यालय नाहन के कोर्ट रोड के समीप स्थित वॉर मेमोरियल को 26 जनवरी के लिए सुसज्जित किया जा रहा है। किसी भी राष्ट्रीय और सैन्य दिवस कार्यक्रम की शुरुआत नाहन के वॉर मेमोरियल से ही की जाती है। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के लिए प्रशासन के द्वारा वॉर मेमोरियल के रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। बताना जरूरी है कि यह वॉर मेमोरियल 2 मई 1988 को वाइस एडमिरल आरकेएस गांधी के द्वारा सिरमौर के लोगों को समर्पित किया गया था।
चूंकि नाहन में स्पेशल फोर्सेज का मुख्यालय भी है लिहाजा इस मेमोरियल का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है। बड़ी बात तो यह है कि स्टेट टाइम से लेकर आज तक जिन वीर योद्धाओं ने मातृभूमि के लिए अपनी जान निछावर की है उनके नाम इस वॉर मेमोरियल पर अंकित किए गए हैं। वॉर मेमोरियल को फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्सेज के द्वारा मूर्त रूप दिया गया था। जिसका मौजूदा समय रखरखाव जिला प्रशासन और नगर प्रशासन करता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस वॉर मेमोरियल पर लाॅस नायक राम बहादुर 1915, दिल बहादुर 1915, गोपी सिंह 1915, वीर बहादुर 1915, नायक बहादुर सिंह 1916, चालक मंगतू 1917, तेज सिंह 1919, देवीदास 1918, यह करीब 80 के लगभग वह वॉरियर हैं जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था। इनके अलावा दूसरी वर्ल्ड वॉर 1941 में हिस्सा लेने वाले वीर सैनिकों का भी नाम इस वॉर मेमोरियल पर दर्ज है। तो वही फर्स्ट पैरा स्पेशल फोर्स के उन वीर योद्धाओं का भी नाम दर्ज है जिन्होंने ऑपरेशन ब्लू स्टार 1984 में हिस्सा लिया था।
जिनमें राम सिंह, धर्म सिंह, गिरधारी लाल, यादव रमेश कुमार, धन्नाराम, करम सिंह, जरनैल सिंह आदि करीब 17 नाम भी इस वॉर मेमोरियल की शोभा बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा 1987-89 में श्रीलंका के लिए शांति सेना में हिस्सा लेने वाले वीर योद्धा सुखवंत सिंह, सरविंदर सिंह, मोहिंदर सिंह ,रामपाल ,मोहनलाल ,वाइ. वी प्रसाद जैसे वीर योद्धाओं के नाम शामिल हैं।
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में हुए ऑपरेशन प्रकाश में हिस्सा लेने वाले वीर योद्धा सूबेदार महेंद्र सिंह, रामनिवास हवलदार, अनिल कुमार आदि करीब 19 योद्धाओं के नाम भी वॉर मेमोरियल पर सुशोभित है। जम्मू कश्मीर में हुए ऑपरेशन विजय के हीरो हवलदार डोला राम, जम्मू कश्मीर के ही ऑपरेशन रक्षा में हिस्सा लेने वाले कैप्टन सुंदरम, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, हवलदार जगदीश सिंह, सूबेदार रामकुमार, मेजर उदय सिंह, नायब सूबेदार खेमराज का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा एसपी रामचंद्र डोगरा रेजीमेंट 1971, भूप सिंह डोगरा रेजीमेंट 1965, लांस नायक, हुकमाराम डोगरा रेजीमेंट 1965, आरएफएन अमर सिंह जेके राइफल्स 1965, प्रीतम सिंह जेके राइफल 1965 करीब 16 भारतीय सेना के वीर योद्धा इस वॉर मेमोरियल पर अपनी अमिट छाप बनाए हुए हैं। बरहाल, मातृभूमि के वीर योद्धा जहां इस देश की रक्षा में शहादत चिर निंद्रा में चले गए हैं। मगर आज भी गाहे-बगाहे वॉर मेमोरियल पर दर्ज उनके नाम इनकी शहादत की हर वर्ष हमें याद दिलाते रहते हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group