HNN/ नाहन
प्रदेश के प्रतिष्ठ नर्सिंग कॉलेज में शुमार माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग ने एक बार फिर से एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) द्वारा आयोजित परीक्षा “ नर्सिंग ऑफिसर रिक्वायरमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट” के तहत माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया।
माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन की 09 छात्राओं को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में एक नर्सिंग अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने के लिए चुना गया है। मंडी से प्रेरणा डोगरा पुत्री स्वर्गीय नरेंद्र कुमार डोगरा AIIMS, रायपुर छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। नाहन से नेहा रघुवंशी पुत्री जगमोहन सिंह AIIMS, बिलासपुर में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सराहां से शालिनी चौहान पुत्री दलीप सिंह AIIMS, नागपुर में एक नर्सिंग अधिकारी के रूप में काम करेंगी। रोनहाट की नितीशा पुत्री प्रताप सिंह AIIMS गोरखपुर में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहेंगी। ममता पुत्री रत्ती राम, नीलम चौहान पुत्री जगदीश चंद, मीनाक्षी जोरिया पुत्री कुशल सिंह, निशा पुत्री श्रवण सिंह, युविका चौधरी पुत्री पाला सिंह ने AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के पद के लिए क्वालीफाई किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group