HNN / बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में वीरवार से शरद नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ दिखी। श्रद्धालु सुबह से माता रानी के दर्शनों के लिए लाइनों में लगना शुरू हो गए और यह लाइनें देर शाम तक लगी रही। वही , आज दूसरे दिन भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी हुई है। बता दें कि सुबह 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मंदिरों के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले है।
पहले दिन विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में तकरीबन 9000 से अधिक श्रद्धालुओं ने माथा टेक कर माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी से स्थानीय दुकानदारों में खुशी की लहर है। एक बार फिर बाजारों में रौनक लौट आई है। हालांकि नवरात्रों को लेकर पहले ही प्रशासन ने पूरा बंदोबस्त किया हुआ है।