पांचवें नवरात्र पर 6 लाख 28 हजार रुपए चढ़ा चढ़ावा
HNN / बिलासपुर
मां नयना देवी का मंदिर परिसर इन दिनों श्रद्धालुओं से गुलजार है। यहां बाहरी राज्यों सहित हिमाचल से भी भारी संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में शीश नवाने पहुंच रहे हैं। बता दें कि छठे नवरात्र पर मां नैना देवी के दरबार में 15000 श्रद्धालुओं ने हाजिरी भरी और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
छठे नवरात्र पर मां के दर्शनों के लिए सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। ऐसे में मंदिर परिसर में मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी, ताकि श्रद्धालु आराम से माता के दर्शन कर सकें। उधर, मंदिर न्यास के अध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि पांचवें नवरात्र पर चढ़ावे के रूप में 6,28,644 रुपये की नकदी प्राप्त हुई है।
इसके अलावा 32.9 ग्राम सोना, 1.4 ग्राम चांदी, 20 ऑस्ट्रेलियन डॉलर और पांच यूरो चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की हर सुख-सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





