HNN / मंडी
जिला मंडी के करसोग में एक युवक द्वारा महिला से जबरन दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि स्थानीय युवक लोभ सिंह उसे पिछले करीब सात-आठ सालों से परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं जब वह किसी अन्य व्यक्ति से बात करती थी तो युवक जबरदस्ती उसे बीच रास्ते में रोककर मारपीट भी करता था।
एक दिन तो युवक ने सारी हदें पार कर दी। महिला ने बताया कि युवक उसके घर आया और उसके साथ जबरन दुराचार किया। जब महिला जोर से चिल्लाई तो आरोपी वहां से फरार हो गया। इसके बाद पीड़िता ने इस बारे में अपने पति को फोन कर बताया और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर ने बताया कि एक महिला ने देर शाम स्थानीय युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया है। महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा आरोपित को बहुत जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





