फर्जी कॉल कर सरकारी योजना के नाम पर किया गया धोखाधड़ी
उप तहसील तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा में साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 70,000 रुपये निकाल लिए। ठगी की यह घटना तब हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को महिला विकास अधिकारी बताया और सरकारी योजना के तहत प्रसव सहायता राशि देने का झांसा दिया।
महिला के पति अजय कुमार, निवासी गांव अठेड़ ने बताया कि हाल ही में उनकी पत्नी लता देवी का प्रसव हुआ था। इसी बीच एक फोन आया जिसमें कहा गया कि सरकार की ओर से 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहले 1,000 रुपये भेजे, फिर ओटीपी के जरिए खाते से उड़ाए 70,000 रुपये
फोन करने वाले व्यक्ति ने महिला से बैंक अकाउंट नंबर मांगा और कहा कि सरकारी योजना की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके बाद ठगों ने 1,000 रुपये खाते में जमा कर दिए।
कुछ देर बाद दुबारा फोन कर कहा गया कि शेष 2,000 रुपये भेजने के लिए एक लिंक शेयर किया जाएगा, जिसे क्लिक करके ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी। लता देवी ने ओटीपी साझा कर दिया, जिसके तुरंत बाद उसके खाते से 70,000 रुपये निकाल लिए गए।
साइबर सेल में शिकायत दर्ज, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
घटना का अहसास होते ही अजय कुमार ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने इस मामले के बाद लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बैंक की जानकारी, ओटीपी या अन्य गोपनीय विवरण साझा न करें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group