लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महिला के खाते से साइबर ठगों ने उड़ाए 70,000 रुपये, ओटीपी साझा करने की भारी कीमत चुकाई

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 9 फ़रवरी 2025 at 6:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

फर्जी कॉल कर सरकारी योजना के नाम पर किया गया धोखाधड़ी

उप तहसील तेलका की ग्राम पंचायत मौड़ा में साइबर ठगों ने महिला के बैंक खाते से 70,000 रुपये निकाल लिए। ठगी की यह घटना तब हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को महिला विकास अधिकारी बताया और सरकारी योजना के तहत प्रसव सहायता राशि देने का झांसा दिया।

महिला के पति अजय कुमार, निवासी गांव अठेड़ ने बताया कि हाल ही में उनकी पत्नी लता देवी का प्रसव हुआ था। इसी बीच एक फोन आया जिसमें कहा गया कि सरकार की ओर से 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पहले 1,000 रुपये भेजे, फिर ओटीपी के जरिए खाते से उड़ाए 70,000 रुपये

फोन करने वाले व्यक्ति ने महिला से बैंक अकाउंट नंबर मांगा और कहा कि सरकारी योजना की राशि सीधे खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके बाद ठगों ने 1,000 रुपये खाते में जमा कर दिए।

कुछ देर बाद दुबारा फोन कर कहा गया कि शेष 2,000 रुपये भेजने के लिए एक लिंक शेयर किया जाएगा, जिसे क्लिक करके ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी। लता देवी ने ओटीपी साझा कर दिया, जिसके तुरंत बाद उसके खाते से 70,000 रुपये निकाल लिए गए।

साइबर सेल में शिकायत दर्ज, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील

घटना का अहसास होते ही अजय कुमार ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने इस मामले के बाद लोगों से अपील की है कि किसी भी अज्ञात व्यक्ति को बैंक की जानकारी, ओटीपी या अन्य गोपनीय विवरण साझा न करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें