Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण पर केंद्रित प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वूमेन रिड्रेसल सेल द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों, उनके सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने शिक्षा, आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और सम्मान जैसे विषयों पर विचार साझा किए, जिससे कार्यक्रम को सार्थक दिशा मिली।
महिला सशक्तिकरण में शिक्षा की भूमिका
कार्यक्रम में डॉ० सगुन डोगरा ने शिक्षा को महिलाओं के सशक्तिकरण का सबसे सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है बल्कि समाज में समानता लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने इस अवसर पर महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें महिलाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेरित करता है।
आत्मनिर्भरता से आत्मविश्वास
महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य एवं वूमेन रिड्रेसल सेल की अध्यक्ष प्रो० कविता कौशल ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना आवश्यक है क्योंकि आत्मनिर्भरता से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मविश्वास से जीवन में सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं और समाज में बदलाव ला रही हैं।
विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम के समापन पर प्रो० कविता कौशल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। इस आयोजन में महाविद्यालय के विभिन्न क्लबों जैसे इको क्लब, ऊर्जा क्लब, एनएसएस इकाई, रेड रिबन क्लब, आपदा प्रबंधन, रेड क्रॉस और स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और इसे सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० रामकुमार नेगी, डॉ० रामकुमार, प्रो० नवीन शर्मा, अधीक्षक राकेश लठ्ठ सहित अन्य शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group