HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल
उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में एनएसएस एवं इको क्लब के सदस्यों द्वारा एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राम सिंह के दिशा निर्देश में गोद लिए गए गांव कैंट में विभिन्न प्रकार के 300 पौधों का पौधारोपण किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० बलविंदर सिंह राणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधों का मानव जीवन में बहुत महत्व होता है। पौधों के बिना हमारा जीवन अधूरा है। पर्यावरण को स्वच्छ रखने में पेड़ पौधे अपना अहम योगदान प्रदान करते हैं। स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए पौधे अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इसलिए बीमारियों से बचाव के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। डॉ राणा ने संबोधित करते हो कहा कि केवल मात्र पौधारोपण करने से ही अपना कार्य पूरा नहीं हो जाता,अपितु पौधा लगाने के बाद उसकी समय पर देखभाल करनी भी जरूरी होती है, ताकि यह पौधे बड़े होकर वृक्ष बन सकें। उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने घरों के आसपास, खाली पड़ी भूमि,सड़कों,नदियों के किनारे भी इस मौसम में पौधारोपण करना चाहिए।इस अवसर पर प्रोफेसर कविता कौशल, डॉ० रामकुमार नेगी एवं महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





