लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महाविद्यालय चौकीमन्यार में एचआईवी एड्स दिवस पर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन।

PARUL | 31 अगस्त 2024 at 12:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ऊना/वीरेंद्र बन्याल

चिंतपूर्णी विधानसभा एवं उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में रेड रिबन क्लब के सदस्यों के लिए एक दिवसीय एचआईवी एवं एड्स विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया गया। रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी डॉ रामकुमार नेगी एवं क्लब के पियर एजुकेटर तानिया एवं शहनाज द्वारा क्लब के सदस्यों को रेड रिबन क्लब की महत्वता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के तत्वाधान में चलाए जा रहे एचआईवी एड्स जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी सांझा की। डॉ रामकुमार नेगी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एचआईवी संक्रमण के मुख्य कारण, इसकी जांच,उपचार एचआईवी और एड्स रोकथाम और नियंत्रण अधिनियम 2017 एवं टोल फ्री एचआईवी एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 के संदर्भ में विस्तृत जानकारी क्लब के सदस्यों के साथ सांझा की। नेगी ने कहा कि एचआईवी संक्रमण में एक ऐसा संक्रमण है।जो मनुष्य के शरीर और प्रतिरोध क्षमता को इस हद तक कम कर देता है कि उसके बाद शरीर अन्य संक्रमणों से लड़ पाने में अक्षम हो जाता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

एचआईवी एड्स से निपटने का एकमात्र उपाय इसकी जागरूकता। और जागरूकता ही एचआईवी संक्रमण से निपटने का एकमात्र उपाय है। नेगी ने क्लब के सदस्यों से अपील की है कि वह एचआईवी एड्स एड्स संक्रमण एवं बीमारी के संदर्भ में लोगों को जागरूक करें और इसकी रोकथाम से संबंधित सभी सूचनाओं एवं जानकारियां लोगों तक पहुंचाएं। इसके साथ ही नेगी ने क्लब के सदस्यों द्वारा एचआईवी से संबंधित जिज्ञासाओं का निदान करने की पूरी कोशिश की। इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य प्रो० कविता कौशल, डॉ राम सिंह एवं महाविद्यालय के एनएसएस इकाई के स्वयंसेवी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]