शिमला
15 मई से शुरू होगी महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार योजना, पंचायतें 30 जून तक कर सकेंगी आवेदन
एक करोड़ 64 लाख का पुरस्कार राशि बजट तैयार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने साफ-सफाई के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली पंचायतों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ‘महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार योजना’ को अधिसूचित कर दिया है। पंचायती राज विभाग के सचिव राजेश शर्मा द्वारा अधिसूचित इस योजना के तहत वित्त वर्ष 2024-25 में राज्य, मंडल, जिला और खंड स्तर पर चयनित पंचायतों को कुल एक करोड़ 64 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राज्य स्तर पर मिलेगा सबसे बड़ा इनाम
इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर पर चयनित एक सर्वश्रेष्ठ पंचायत को 10 लाख रुपये की नकद राशि दी जाएगी। मंडल स्तर पर तीन पंचायतों को 5-5 लाख रुपये, जिला स्तर पर 16 पंचायतों को 3-3 लाख रुपये और ब्लॉक स्तर पर 91 पंचायतों को 1-1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
15 मई से शुरू होकर 30 जून तक होंगे आवेदन
योजना 15 मई 2025 से शुरू की जाएगी और इच्छुक पंचायतें 30 जून 2025 तक अपने आवेदन जमा कर सकेंगी। यदि किसी एक ब्लॉक से 25 से अधिक पंचायतें आवेदन करती हैं, तो उनके मूल्यांकन के लिए खंड स्तर पर एक कमेटी गठित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम करेंगे। इस कमेटी में बीडीओ और पंचायत समिति के कार्यकारी अधिकारी भी शामिल होंगे।
तीन चरणों में होगा मूल्यांकन
पंचायतों द्वारा किए गए स्वच्छता कार्यों की जांच ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर पर अलग-अलग मूल्यांकन टीमों द्वारा की जाएगी। इन टीमों में संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल होंगे। मूल्यांकन की प्रक्रिया अगस्त, सितंबर और अक्तूबर 2025 में पूरी की जाएगी। सचिव राजेश शर्मा ने निदेशक को निर्देश दिए हैं कि ब्लॉक स्तर पर मूल्यांकन टीमों का गठन शीघ्र किया जाए और इसके लिए स्पष्ट दिशानिर्देश भी जारी किए जाएं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





