लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन

PRIYANKA THAKUR | 12 जुलाई 2022 at 8:28 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

केंद्र सरकार के खिलाफ विश्राम गृह से बस स्टैंड तक निकाली रैली

HNN / शिलाई

आज युवा कांग्रेस द्वारा शिलाई युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा की अध्यक्षता में सतौंन में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व जिला सिरमौर प्रभारी रिशेन्द्र महर व अध्यक्ष जिला सिरमौर युवा कांग्रेस वीरेंद्र जालटा तथा एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विश्राम गृह से लेकर बाजार होते हुए महंगाई, बेरोजगारी व अग्निपथ योजना के खिलाफ बस स्टैंड तक रैली निकाली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र जालटा ने कहा कि आज देश मे महंगाई चरम सीमा पर पहुँची हुई है। आने वाले समय मे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर केंद्र सरकार की गलत नीतियों को लोगो तक पहुंचायेगी। शिलाई विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरुण राणा ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा बूथ स्तर पर पांच-पांच कार्यकर्ता निर्धारित किये जा रहे है, जो आने वाले चुनावों में कांग्रेस को मजबूत करेगा।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य को खराब करने के लिए लाई गई है इसे तुरंत वापिस लिया जाएं। जिस तरीके से पहले सेना में भर्ती होती थी, उसी तरीके से सेना में भर्ती करवाई जाएं। इस दौरान युवा कांग्रेस शिलाई ऑब्जर्वर वीरेंद्र पंवार ,प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव कंवर ठाकुर, प्रदेश सचिव शशि कपूर, प्रदेश सचिव राहुल चौहान, जिला महासचिव रविन्द्र तोमर, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विपुल शर्मा, महासचिव अंकुर चौहान, एनएसयूआई महासचिव अमित चौहान, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अमित ठाकुर, विनोद ठाकुर, नागिन शर्मा, बिलम सिंगटा, विनोद भंडारी, कपिल चवलटा, प्रमोद शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें