HNN / पांवटा साहिब
आज मास्टर्स खेल एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका मैदान पांवटा साहिब में राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की। जिसमें बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री, हिमाचल प्रदेश सुख राम चौधरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओ को मेडल दे कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अगर मन में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र बाधा नहीं बनती और उन्होंने कहा खेलो को जीवन का हिस्सा बनना होगा तभी स्वस्थ भारत के निर्माण होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि खेल हमारे लिए बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेलना हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं और हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है। ऊर्जा मंत्री ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हज़ार की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर मास्टर्स खेल एसोसिएशन के महासचिव भीष्म चौहान ने मास्टर्स खेल एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियगिता में 30 वर्ष से 100 वर्ष तक के प्रतिभागी भाग ले सकते है तथा आज यहां 30 वर्ष से 75 वर्ष तक के प्रतिभागीयों ने भाग लिया। इस से पूर्व ऊर्जा मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पांवटा साहिब में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस के उपरांत ऊर्जा मंत्री ने ग्राम पंचायत मुगलावाला में वनडे वंडरस द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुगलावाला में यह ट्रॉफ़ी पिछले 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है।
इस वर्ष इस प्रतियोगिता में 32 टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता 25 नवम्बर से चली आ रही थी आज इसका फ़ाइनल मैच सेफ़निक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर तथा चौधरी इलेवन के मध्य खेला गया। जिसके विजेता सेफ़निक्स प्रोलाइफ ज्वालापुर रही ऊर्जा मंत्री ने विजेता टीम तथा रनर- उप टीम को को ट्रॉफ़ी दी। इस के अतिरिक्त वनडे वंडर के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 15 हज़ार की राशि देने की घोषणा की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





