लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

पांवटा नगर परिषद में प्रशासनिक टकराव, ईओ पर बिना सूचना अवकाश और कामकाज ठप करने के आरोप

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब नगर परिषद में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर गंभीर असंतोष सामने आया है। परिषद अध्यक्ष और पार्षदों ने कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है।

सिरमौर/पांवटा साहिब

नगर परिषद में गहराता प्रशासनिक संकट

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब नगर परिषद में इन दिनों प्रशासनिक संकट के हालात बनते नजर आ रहे हैं। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी को लेकर अध्यक्ष और पार्षदों के बीच टकराव खुलकर सामने आ गया है, जिससे परिषद का सामान्य कामकाज प्रभावित होने लगा है।

बिना सूचना अवकाश पर जाने के आरोप

नगर परिषद अध्यक्ष निर्मल कौर के नेतृत्व में पार्षदों ने एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि कार्यकारी अधिकारी बिना पूर्व सूचना के अवकाश पर चली जाती हैं। इससे न केवल दैनिक प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि विकास कार्यों की रफ्तार भी थम गई है।

बैठकें न होने से फैसले लंबित

ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कार्यकारी अधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद से नियमों के अनुसार मासिक बैठकों का आयोजन नहीं किया गया। बैठकों के अभाव में विकास योजनाओं पर चर्चा और आवश्यक निर्णय प्रक्रिया पूरी तरह बाधित हो गई है, जिससे नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

जांच और समाधान की मांग

पार्षदों ने एसडीएम से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि नगर परिषद की बैठकों का नियमित आयोजन सुनिश्चित किया जाए, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। पार्षदों का कहना है कि यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया, तो इसका सीधा असर पांवटा साहिब के विकास और प्रशासनिक व्यवस्था पर पड़ेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]