लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

‘मन की बात’ के जरिए जनता से रूबरू हुए पीएम मोदी, देशवासियों से की यह अपील…

PRIYANKA THAKUR | July 31, 2022 at 11:56 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज’मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से एक बार फिर जनता से रूबरू हुए। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार ‘मन की बात’ बहुत खास है, इसका कारण है इस बार का स्वतंत्रता दिवस, जब भारत अपनी आज़ादी के 75 वर्ष पूरे करेगा। हम सभी बहुत अद्भुत और ऐतिहासिक पल के गवाह बनने जा रहे हैं। ईश्वर ने ये हमें बहुत बड़ा सौभाग्य दिया है।

‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बनें देशवासी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे ये देखकर बहुत खुशी होती है कि आजादी का अमृत महोत्सव एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है। सभी क्षेत्रों और समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन होगा। आपको इस आंदोलन का हिस्सा बनना चाहिए और अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराना चाहिए।

पीएम मोदी ने किया ‘मेलों ‘ का जिक्र
पीएम मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों में चलने वाले मेले का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में मेलों का भी बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है। मेले जन-मन दोनों को जोड़ते हैं।

परीक्षा में पास हुए छात्रों को पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी ने 10वीं और 12वीं कक्षा में पास हुए छात्रों को भी बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ही देशभर में 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम भी घोषित हुए हैं। मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम और लगन से सफलता अर्जित की है।
पीएम मोदी ने शहीद उधम सिंह को दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा कि 31 जुलाई यानी आज ही के दिन हम सभी देशवासी, शहीद उधम सिंह जी की शहादत को नमन करते हैं। मैं ऐसे अन्य सभी महान क्रांतिकारियों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841