HNN / मनाली
प्रदेश से राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मनाली के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी धर्म चंद ठाकुर सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा शनिवार को राष्ट्रपति भवन में प्रदान किया गया।
धर्मचंद को पुरस्कार में भारत सरकार द्वारा प्रशस्ति पत्र, रजत पदक व 150000 की प्रोत्साहन राशि के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यालय को 20,0000 की राशि दी गई। बता दे कि धर्म चंद ठाकुर ने शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्य को प्रदेश में बढ़ावा देने में योगदान रहा है।
धर्म चंद ठाकुर ने अपने विद्यार्थियों के साथ कोरोना काल में स्वयं द्वारा बनाए गए मास्क को मनाली विधानसभा के गांव-गांव में वितरित करने में योगदान दिया, साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष में धन एकत्रित कर दान दिया। प्रधानमंत्री व सरकार की योजनाओं को गांव-गांव में लोगों तक पहुंचाना, पौधारोपण, रक्तदान शिविर जागरूकता शिविर में योगदान रहा।