मनाली पुलिस ने माउंटेनएरिंग इंस्टिट्यूट के पास दबिश देकर दो युवकों को पकड़ा, जिनके कब्जे से 105.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है।
मनाली
गोपनीय सूचना पर हुई कार्रवाई, अंतरराज्यीय नेटवर्क की भी जांच शुरू
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मनाली पुलिस की विशेष टीम की कार्रवाई
पुलिस थाना मनाली की टीम ने 27 जून को गुप्त सूचना के आधार पर माउंटेनएरिंग इंस्टिट्यूट, अलेउ के पास विशेष अभियान चलाया। इस दौरान दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछताछ और तलाशी में दोनों के कब्जे से कुल 105.62 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कपिल कुमार (29) पुत्र सतपाल सिंह, निवासी जलालपुर कलां, जिला जींद (हरियाणा) और संचित (27) पुत्र हरविंद्र पाल, निवासी स्कीम नंबर 6, गांधी नगर, जिला जींद (हरियाणा) के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
मनाली थाना में आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को चिट्टे की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क से संबंधित अहम सुराग मिले हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group