लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली की हसीन वादियों में पहुंचे रणबीर कपूर, साथ आई रश्मिका मंदाना

PRIYANKA THAKUR | Apr 21, 2022 at 4:30 pm

HNN / मनाली

मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ी हुई है। ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक भारी संख्या में हिमाचल का रुख कर रहे हैं। वही , प्रदेश की वादियों में बॉलीवुड सितारों का पहुंचना भी लगातार जारी है। बता दे कि आज रणबीर कपूर जिनकी शादी को अभी 1 सप्ताह ही हुआ है, वह फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे।

इनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी मनाली पहुंची। मनाली पहुंचने पर बागवानी के क्षेत्र में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित बागवान नकुल खुल्लर ने दोनों को कुल्लवी परंपरा के अनुसार टोपी पहनाकर बड़ागढ़ होटल एवं स्पा में स्वागत किया। नकुल खुल्लर ने बताया कि करीब एक सप्ताह तक दोनों यहीं पर रुकेंगे।

मनाली और लाहौल में बर्फ के बीच फिल्म की शूटिंग की जाएगी। वही , हाल ही में दे लेडी किल्लर फिल्म की शूटिंग के लिए अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर मनाली पहुंचे हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841