HNN/ बिलासपुर
पुलिस चौकी ग्वालथाई के तहत मछलियों को आटा डालने गए एक व्यक्ति का शव भाखड़ा डैम से बरामद हुआ है। अंदेशा जताया जा रहा है कि व्यक्ति का पांव फिसलने से वह डैम में गिर गया होगा जिसके चलते डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान स्वर्ण सिंह (35) पुत्र अमर सिंह निवासी गांव थाना कोलियां, डाकघर सलोआ, तहसील नयनादेवी व जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने शव को रेस्क्यू किया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने नरसिंह मंदिर के साथ भाखड़ा डैम में एक व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ देखा। जिसके बाद ग्राम पंचायत भाखड़ा के उपप्रधान प्रभात कुमार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस चौकी ग्वालथाई को दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नयनादेवी में फड़ी लगाकर छल्ले आदि बेचने का काम करता था और हर रोज की तरह डैम में मछलियों को आटा डालने मोटरसाइकिल पर घर से निकला था। डीएसपी पूर्ण चंद ने खबर की पुष्टि की है।